Hindi, asked by nisha930630, 8 months ago

पद का समस्त पद बनाकर समास का नाम लिखिए युद्ध में स्थिर रहने वाला​

Answers

Answered by bhatiamona
0

पद का समस्त पद बनाकर समास का नाम लिखिए युद्ध में स्थिर रहने वाला​

युधिष्ठिर – युद्ध मेँ स्थिर रहने वाला

(समस्त पद) =दो या दो से अधिक शब्द को मिलाकर बने नए शब्द को समस्त पद कहते हैं| समास की प्रक्रिया से बनने वाले शब्द को समस्त पद कहते हैं|

तत्पुरुष समास : तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में द्वितीय पद  प्रधान हो और उस द्वितीय पर के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के, को, में, से, के लिये आदि गायब हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14463469

रक्षाबंधन मे कौनसा समास है अर्थ सहित

Similar questions