पथ का सर दो बैलों की कथा
Answers
Answered by
1
Answer:
झुरी एक किसान था। जिसके पास हीरा और मोती नाम के दो बैल थे। वे दोनों ही ऊँचे डील-डौल व सुंदर कद-काठी के पछाहीं जाति के बैल थे। लंबे समय से एक–दूसरे के साथ रहते-रहते दोनों में अच्छा भाईचारा भी हो गया था।
वो कभी एक-दूसरे को चाटकर तो कभी सूंघकर अपना प्रेम प्रकट करते थे । दोनों आखों के इशारे से ही एक-दूसरे की बात भी समझ लेते थे।और कभी-कभी दोनों आपस में सींग भी मिला लिया करते थे लेकिन झगड़ने के लिए नहीं बल्कि यूं ही मजाक में ।
Similar questions