Hindi, asked by crazeehpfan, 10 months ago

पद कहलाने के लिए शब्द के स्वरूप में क्या परिवर्तन आता है ? उदाहरण द्वारा स्पष्ट करें |

Answers

Answered by bhatiamona
4

पद कहलाने के लिए शब्द के स्वरूप में क्या परिवर्तन आता है ? उदाहरण द्वारा स्पष्ट करें |

पद कहलाने के लिए शब्द के लिंग, वचन, कारक रूप में परिवर्तन आता है अर्थात पद व्याकरण के नियमों से बंध जाता है और उसका लिंग, वचन और कारक निर्धारित हो जाता है। जब शब्द व्याकरण के नियमों से बन जाता है तो वह पद बन जाता है। स्वतंत्र रूप में वह एक शब्द है लेकिन वाक्य में जब वह व्याकरण के नियम से बंधता है तो वह पद बंध जाता है। उसमें लिंग, वचन एवं कारक निर्धारित करने वाले तत्वों का समावेश हो जाता है।

Similar questions