पद कसे कहते हैं?
answer this
Answers
Answer:
पद क्या होते हैं. यह कितने प्रकार के होते हैं और इनका क्या काम है और यह कैसे बनते हैं. इस तरह की जानकारी हम आपको आज पोस्ट में देंगे. हम इसके बारे में पूरी जानकारी को आपके साथ उदाहरण सहित स्पष्ट करके दिखाएंगे. क्योंकि आज के समय में बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं. जो पढ़ाई नहीं करते हैं लेकिन जब एग्जाम नजदीक आते हैं. वे इन चीजों को जल्दी-जल्दी पढ़ लेते हैं. और बाद में एग्जाम के समय लिखने में दिक्कत होती है. या कुछ गलत लिख देते हैं. तो यदि आप इन चीजों को ध्यान लगाकर नहीं पढ़ते हैं. समझते नहीं तो आपको कभी याद नहीं होगी इसलिए इन सभी को याद रखने के लिए आप को समझने की जरूरत होती है. तो हम आपको यह सभी चीजें समझाएंगे कि पद कैसे बनते हैं शब्द कैसे बनते हैं. तो देखिए.
Explanation:
Hey! take your answer above given (•‿•)
Answer:
जब कोई सार्थक शब्द वाक्य मेँ प्रयुक्त होता है तब उसे 'पद' कहते हैँ। व्याकरण के नियमोँ के अनुसार विभक्ति, वचन, लिँग, काल आदि की योग्यता रखने वाला वर्णोँ का समूह 'पद' कहलाता है।
Explanation:
hope it helps