Hindi, asked by moxexot199, 3 months ago

पद में पुराने लोगों तथा उद्धव के बीच क्या विषमता बताई गई है​

Answers

Answered by SHREYA697
2

Answer:

गोपियाँ वाक्चतुर हैं। वे बात बनाने में किसी को भी पछाड़ देती हैं। यहाँ तक कि ज्ञानी उद्धव उनके सामने गैंगे होकर खड़े रह जाते हैं। कारण यह है कि गोपियों के हृदय में कृष्ण-प्रेम का सच्चा ज्वार है। यही उमड़ाव, यही जबरदस्त आवेग उद्धव की बोलती बंद कर देता है। सच्चे प्रेम में इतनी शक्ति है कि बड़े-से-बड़ा ज्ञानी भी उसके सामने घुटने टेक देता है।

Answered by mansimastermind
8

पहले के लोग भले थे और दूसरों की भलाई के लिए भागे चले आते थे अर्थात् वह दूसरों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे किंतु उद्धव को गोपियों की भलाई का ध्यान नहीं रहा। एक तो गोपियां पहले ही विरह की आग में जल रही थी उस पर वह योग संदेशा लेकर आ गए जिससे गोपियों की पीड़ा और बढ़ गई।

Similar questions