Hindi, asked by rkraj242001, 8 months ago

पद्मावत में कितने सर्ग होते हैं​

Answers

Answered by shishir303
1

पद्मावत काव्य सर्गबद्ध न होकर खंडबंद्ध है अर्थात पद्मावत में सर्ग ना होकर खंड हैं, इसकी काव्य गाथा भारतीय चरित काव्यों की सर्ग बंद्ध शैली पर ना होकर फारसी की मसनवीओं के ढंग पर हुई है। इसमें कथा सर्ग या अध्याय में विस्तार के हिसाब से विभाजित नही की जाती बल्कि कथा निरंतर चलती रहती है। इस तरह की शैली में कथा आरंभ होने के पहले ईश्वर की की वंदना की आती है और उस समय के राजा का महिमा गान भी किया जाता है। इस तरह की रचनाएं अवधी भाषा में एक नियत कर्म के साथ चौपाई और दोहे में रचित की गई हैं। पद्मावत के रचनाकार मलिक मोहम्मद जायसी ने भी सात चौपाइयों का क्रम एक दोहे के बाद रखा है।

पद्मावत एक प्रसिद्ध महाकाव्य है, जिसकी रचना मलिक मोहम्मद जायसी ने 927 हिजरी में की थी।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions