Hindi, asked by crdsahu, 8 months ago

पद्मावत में पद्मावती किसका प्रतीक है ?

Answers

Answered by prahaladkumawat48
0

Answer:

chandrama ka make me brainlist

Answered by vikasbarman272
0

पद्मावत में पद्मावती परमसत्ता की प्रतीक है।

  • पद्मावत की रचना जायसी द्वारा 1540 ईसवी में की गई थी। इसे उन्होंने अवधि में लिखा है।
  • पद्मावती के विषय में तो हम सभी जानते हैं। जायसी के द्वारा रचित महाकाव्य "पद्मावत" की कथा प्रेम मार्गी सूफ़ी कवियों की भांति काल्पनिक ना होकर यह रतन सेन और पद्मावती (पद्मिनी) की प्रसिद्ध ऐतिहासिक कथा पर आधारित है । इस प्रेमगाथा में सिंगल दीप की राजकुमारी पद्मावती और चित्तौड़ के राजा रत्नसेन के प्रेम का वर्णन है।
  • इस प्रसिद्ध महाकाव्य की भाषा अवधि है इसके रचयिता मलिक मोहम्मद जायसी है जो की दोहा और चौपाई छंद में लिखे गए हैं।
  • कहा जाता है कि पद्मावती अपने बाल्यकाल से ही बहुत सुंदर और आकर्षक थी। जब वह बड़ी हुई तो उनकी बुद्धिमानी और सुंदरता की चर्चा चारों और होने लगी।

For more questions

https://brainly.in/question/33705947

https://brainly.in/question/32344161

#SPJ3

Similar questions