Hindi, asked by Pratishtha2003, 1 year ago

पद और वाक्य के बीच क्या अंतर है?

Answers

Answered by SamriddhaChandra
91
पद कुछ शब्दों के मेल होते है जो किसी भी अर्थ को पूरा नही करतें यानी ये वाक्यांश होते है जो असम्पूर्ण होते है।

वाक्य शब्दों के सार्थक मेल को कहते हैं। वाक्य अर्थ के अनुसार सम्पूर्ण होता है।

आशा करती हूँ मेरा उत्तर आपको पसंद आये
धन्यवाद
आपका दिन शुभ रहे !!!
Answered by july2014may2015
40

शब्द वर्णों के मेल से बनाई गई भाषा की स्वतंत्र सार्थक इकाई है और वाक्य के बाहर रहता है परंतु जब शब्द को व्याकरण के नियमों के अनुसार किसी वाक्य में प्रयोग किया जाता है तब वह पद बन जाता है ।

दो या दो से अधिक पदों के सार्थक समूह को, जिसका पूरा पूरा अर्थ निकलता है, वाक्य कहते हैं।

Similar questions