Hindi, asked by amolkumarsingh1946, 5 months ago

पद परिचय 15 उदाहरण....................​

Answers

Answered by abhinav8310
1

Answer:

वाक्य में प्रयुक्त शब्द को पद कहा जाता है वाक्य में प्रयुक्त शब्दों में संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , क्रिया विशेषण , संबंधबोधक आदि अनेक शब्द होते हैं। पद परिचय में यह बताना होता है कि इस वाक्य में व्याकरण की दृष्टि से क्या-क्या प्रयोग हुआ है।

Answered by confusedgenius1000
3

Answer:

१ श्याम स्कूल जाता है

श्याम – व्यक्तिवाचक संज्ञा पुलिंग एकवचन कर्ता कारक

स्कूल – जातिवाचक संज्ञा पुलिंग एकवचन कर्म कारक

जाता है – क्रिया सकर्मक क्रिया पुलिंग एकवचन वर्तमान काल

२ वह सेब खाता है

वह -पुरुषवाचक सर्वनाम अन्य पुरुष एकवचन पुल्लिंग कर्ता कारक

सेब – जातिवाचक संज्ञा एकवचन पुल्लिंग कर्म कारक

खाता है – सकर्मक क्रिया एकवचन पुल्लिंग कृत वाच्य वर्तमान काल

३ राजेश वहां दसवीं कक्षा में बैठा है

राजेश – संज्ञा व्यक्तिवाचक संज्ञा पुलिंग एकवचन कर्ता कारक

वहां – स्थानवाचक क्रिया विशेषण बैठा है क्रिया का स्थान निर्देश

दसवीं – संख्यावाचक विशेषण स्त्रीलिंग एकवचन

कक्षा में – जातिवाचक संज्ञा स्त्रीलिंग एकवचन अधिकरण कारक बैठा क्रिया से संबंध

बैठा है – अकर्मक क्रिया पुलिंग एकवचन अन्य पुरुष कृत वाच्य

१ ‘यह ‘ पुस्तक मेरी है

यह – सार्वनामिक विशेषण , एकवचन , स्त्रीलिंग

२ ‘कल’ हमने ‘ताजमहल’ देखा

कल -कालवाचक क्रिया विशेषण

ताजमहल – व्यक्तिवाचक संज्ञा , एकवचन , पुल्लिंग , कर्म कारक

३ गीता ने पुस्तक ‘पढ़ ली’

सकर्मक क्रिया , स्त्रीलिंग , एकवचन , भूतकाल

४ ‘जल्दी’ चलो गाड़ी जाने वाली है

अवयव , क्रिया विशेषण , ‘चलो’ क्रिया की विशेषता

५ आह उपवन में ‘सुंदर’ फूल खिले हैं

गुणवाचक विशेषण , पुल्लिंग , बहुवचन , फूल विशेष्य

६ भागकर जाओ और बाजार से कुछ लाओ

बाजार से – संज्ञा , जातिवाचक ,पुल्लिंग ,एकवचन ,अपादान कारक।

७ तूम और तुम्हारे मित्र मेरे साथ भारत दर्शन करने चलो

८ तुम्हारे -सर्वनाम , पुरुषवाचक ,मध्यम पुरुष ,पुल्लिंग ,एकवचन ,सम्बन्ध करक ,मित्र से सम्बंधित

९ मोहन स्कुल जाता है

जाता है – सकर्मक क्रिया , कृतिवाचक ,पुल्लिंग ,एकवचन ,वर्तमान काल

१० धीरे – धीरे चलो

धीरे – धीरे -क्रिया विशेषण ,रीतिवाचक ,’चलो’ क्रिया की विशेषता बतला रहा है

११ वह काम करता है

पुरुष वाचक सर्वनाम ,अन्य पुरुष ,एकवचन, पुल्लिंग कर्ता ,सकर्मक क्रिया , वर्तमान काल आदि

Similar questions