पद परिचय किन शब्दों का दिया जाता है?
Answers
Answered by
1
Pad Parichay का अर्थ है वाक्य में प्रयुक्त पदों का व्याकरणिक परिचय देना। संज्ञा पद परिचय किसे कहते है? वाक्य में उपस्थित संज्ञा पदों का Pad parichay करते समय संज्ञा, संज्ञा के भेद, लिंग, वचन, कारक तथा क्रिया के साथ उसका संबंध बतलाना आवश्यक होता है। संज्ञा शब्द का क्रिया के साथ संबंध कारक के अनुसार जाना जाता है।
explanation
पद परिचय में किसी पद का पूर्ण व्याकरणिक परिचय दिया जाता है। व्याकरणिक परिचय से तात्पर्य है– वाक्य में उस पद की स्थिति बताना , उसका लिंग , वचन , कारक तथा अन्य पदों के साथ संबंध बताना। पद पाँच प्रकार के होते हैं- संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , क्रिया तथा अव्यय ।
PLEASE MARK ME AS A BRAINLIEST
Similar questions