Hindi, asked by kajal11126, 6 months ago

पद परिचय किसे कहते है?कोइ तीन वाक्य लिखकर प्रत्येक पद का परिचय दीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

वाक्य में प्रयुक्त शब्द को पद कहा जाता है वाक्य में प्रयुक्त शब्दों में संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , क्रिया विशेषण , संबंधबोधक आदि अनेक शब्द होते हैं। पद परिचय में यह बताना होता है कि इस वाक्य में व्याकरण की दृष्टि से क्या-क्या प्रयोग हुआ है

१ श्याम स्कूल जाता है

श्याम – व्यक्तिवाचक संज्ञा पुलिंग एकवचन कर्ता कारक

स्कूल – जातिवाचक संज्ञा पुलिंग एकवचन कर्म कारक

जाता है – क्रिया सकर्मक क्रिया पुलिंग एकवचन वर्तमान काल

२ वह सेब खाता है

वह -पुरुषवाचक सर्वनाम अन्य पुरुष एकवचन पुल्लिंग कर्ता कारक

सेब – जातिवाचक संज्ञा एकवचन पुल्लिंग कर्म कारक

खाता है – सकर्मक क्रिया एकवचन पुल्लिंग कृत वाच्य वर्तमान काल

३ राजेश वहां दसवीं कक्षा में बैठा है

राजेश – संज्ञा व्यक्तिवाचक संज्ञा पुलिंग एकवचन कर्ता कारक

वहां – स्थानवाचक क्रिया विशेषण बैठा है क्रिया का स्थान निर्देश

दसवीं – संख्यावाचक विशेषण स्त्रीलिंग एकवचन

कक्षा में – जातिवाचक संज्ञा स्त्रीलिंग एकवचन अधिकरण कारक बैठा क्रिया से संबंध

बैठा है – अकर्मक क्रिया पुलिंग एकवचन अन्य पुरुष कृत वाच्य

Similar questions