Hindi, asked by shamakhan57830, 8 months ago

पद परिचय कैसे लिखते हैं​

Answers

Answered by KaranMudgil
1

Answer:

वाक्य में प्रयुक्त प्रत्येक सार्थक शब्द को पद कहते है तथा उन शब्दों के व्याकरणिक परिचय को पद-परिचय, पद-व्याख्या या पदान्वय कहते है। व्याकरणिक परिचय से तात्पर्य है - वाक्य में उस पद की स्थिति बताना, उसका लिंग, वचन, कारक तथा अन्य पदों के साथ संबंध बताना। राजेश ने रमेश को पुस्तक दी।

Answered by Anonymous
4

Home >> Class 10 >> Hindi >>

पद परिचय | Pad Parichay in Hindi, Class 10, Tricks, Examples, QnA

पद परिचय, Pad Parichay in Hindi, Examples, Question, and Answers for Pad Parichay

Pad Parichay - पद-परिचय - इस लेख में हम पद-परिचय की सम्पूर्ण जानकारी हासिल करेंगे।

पद-परिचय की परिभाषा

संज्ञा शब्द का पद परिचय

सर्वनाम शब्द का पद परिचय

विशेषण शब्द का पद परिचय

क्रिया शब्द का पद परिचय

अव्यय शब्द का पद परिचय। इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक उदाहरणों के साथ जानेंगे –

Related - Learn Hindi Grammar

पद-परिचय की परिभाषा - Pad Parichay Definition

  • जैसे हम अपना परिचय देते हैं, ठीक उसी प्रकार एक वाक्य में जितने शब्द होते हैं, उनका भी परिचय हुआ करता है। वाक्य में प्रयुक्त प्रत्येक सार्थक शब्द को पद कहते है तथा उन शब्दों के व्याकरणिक परिचय को पद-परिचय, पद-व्याख्या या पदान्वय कहते है।

  • व्याकरणिक परिचय से तात्पर्य है - वाक्य में उस पद की स्थिति बताना, उसका लिंग, वचन, कारक तथा अन्य पदों के साथ संबंध बताना।

जैसे -

  • राजेश ने रमेश को पुस्तक दी।

  • राजेश = संज्ञा, व्यक्तिवाचक, पुल्लिंग

  • , एकवचन, ‘ने’के साथ कर्ता कारक, द्विकर्मक क्रिया ‘दी’के साथ।

  • रमेश = संज्ञा, व्यक्तिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।

  • पुस्तक = संज्ञा, जातिवाचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्मकारक।

Related - Shabdo ki Ashudhiya

पद पाँच प्रकार के होते हैं –

संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया तथा अव्यय।

इन सभी पदों का परिचय देते समय हमें निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान रखना चाहिए।

Similar questions