Chemistry, asked by bikashloveguru9500, 11 months ago

पदार्थ का अधिकृत स्थान क्या कहलाता है​

Answers

Answered by shishir303
3

पदार्थ का अधिकृत स्थान क्या कहलाता है?

‘पदार्थ’ (matter) की सामान्य परिभाषा के अनुसार ‘पदार्थ’ उसको कहते हैं जो कुछ न कुछ जगह को घेरता हो, जिसमें कुछ द्रव्यमान (mass) हो।

किसी पदार्थ का ‘अधिकृत स्थान’ उसका ‘आयतन’ (Volume) कहलाता है। किसी पदार्थ का ‘आयतन’ वो जगह है जो एक पदार्थ द्वारा घेरी जाती है।

पदार्थ की तीन अवस्थायें होती हैं ठोस, द्रव्य और गैस।

पदार्थ की कोई भी अवस्था हो उसका आयतन (volume) और द्रव्यमान (mass) जरूर होगा। पदार्थ का ‘आयतन’ ही उसका ‘अधिकृत’ स्थान है।

Answered by kashyapkhushi104
0

पदार्थ द्वारा अधिकृत स्थान आयतन कहलाता हैं

Similar questions