Science, asked by pallavishendge9890, 1 month ago

पदार्थ के गुणों के बारे मे बताये?

Answers

Answered by yuvika6733
3

Answer:

पदार्थ के गुण (material property) से आशय किसी पदार्थ के गहन गुण (intensive property) है जो पदार्थ की मात्रा पर निर्भर नहीं करती। इन गुणों के आधार पर यह जाना जा सकता है कि किसी विशेष उद्देश्य के लिए कौन सा पदार्थ किसी दूसरे पदार्थ की तुलना में अधिक उपयोगी है।

पदार्थ का गुण, या तो हर दशा में स्थिर (नियत) हो सकता है या एक अथवा अनेक स्वतंत्र चरों (जैसे, तापमान) पर निर्भर हो सकता है। उदाहरण के लिए, यंग मापांक, ताप के साथ बदलता है। जल का घनत्व भी ताप के साथ अलग-अलग होता है। कुछ गुण ऐसे हैं जो पदार्थ में अलग-अलग दिशा में अलग-अलग हो सकते हैं। पदार्थ के इस गुण को विषमदैशिकता (anisotropy) कहते हैं। उदाहरण के लिए, ट्रान्सफॉर्मर की कोर के लिए प्रयुक्त कोल्ड रोल्ड ग्रेन ओरिएन्टेड चुम्बकीय स्टील की चुम्बकीय पारगम्यता (पर्मिएबिलिटी), जिस दिशा में रोलिंग की गयी होती है उस दिशा में अधिक होती है जबकि दूसरी दिशाओं में कम होती है। पदार्थ के गुण, किसी स्वतन्त्र चर के साथ रैखिक (linear) रूप से बदल सकते हैं या अरैखिक रूप से। उदाहरण के लिए, चुम्बकीय लोहे का B-H वक्र बड़े परास (रेंज) में अरैखिक होता है किन्तु यदि कम B (जैसे 0.5 T) तक देखें तो बहुत सीमा तक रैखिक होता है।

  • यांत्रिक गुण
  • वैद्युत गुण
  • चुम्बकीय गुण

pls mark me as brainliest

Similar questions