Social Sciences, asked by saichandra3238, 1 year ago

पदार्थ की पांचवी अवस्था कौन सी है.?
(a) बोस आइंस्टाइन कंडनसेट
(b) गैस
(c) प्लाज्मा
(d) द्रव


bhavya8581: d is answer

Answers

Answered by akhil16112005
6
(a)BOSE EINSTEIN CONDENSTATE IS THE FIFTH STATE OF MATTER AND IS VERY COLD.......



MARK AS BRAINLIEST AS THIS IS THE ONLY CORRECT ANSWER.....
Answered by shishir303
5

सही उत्तर है, विकल्प...

(a) बोस आइंस्टाइन कंडनसेट

Explanation:

बोस आइंस्टाइन कंडेंनसट पदार्थ की पांचवी अवस्था होती है। ताप, दाब की विभिन्न परिस्थितियों के आधार पर पदार्थ की पांच अवस्थाएं होती हैं।

  1. ठोस अवस्था
  2. द्रव अवस्था
  3. गैस अवस्था
  4. प्लाज्मा अवस्था
  5. बोस-आइंसटाइन कंडनसेंट अवस्था

बोस आइंस्टाइन कंडेंसेंट अवस्था के अनुसार बोसॉन की तनु गैस को परम शून्य ताप के बहुत निकट ताप तक ठंडा कर दिया जाता है। पदार्थ की इस अवस्था की सबसे पहले भविष्यवाणी 1924-25 में सत्येंद्र नाथ बोस ने की थी, इसलिए इस अवस्था का नाम बोस आइंस्टाइन कंडनसेंट अवस्था रखा गया।

ठोस अवस्था पदार्थ की अवस्था है जिसमें पदार्थ का आयतन व आकार दोनों निश्चित होते हैं और पदार्थ के कणों के बीच लगने वाले बल अत्यन्त प्रबल होते हैं, जिन्हें आसानी से नहीं तोड़ा जा सकता।

द्रव अवस्था में कणों की गतिज ऊर्जा ठोस अवस्था की अपेक्षा कम होती है और द्रव अवस्था में पदार्थ का आयतन तो निश्चित होता है, लेकिन आकार निश्चित नहीं होता।

गैसीय अवस्था पदार्थ की सबसे सरल अवस्था है। इसमें कणों के बीच कोई आकर्षण बल नहीं होता, जिससे कण स्वतंत्र रूप से गति करते रहते हैं और मुक्त होते रहते हैं। इस अवस्था में पदार्थ का ना तो आयतन और ना ही आकार निश्चित होता है।

प्लाज्मा अवस्था एक गर्म आयनित गैस की अवस्था है, इसमें धनात्मक और ऋणात्मक आयनों की लगभग समान संख्या होती है। गैस अवस्था की तरह ही प्लाज्मा अवस्था का भी कोई निश्चित आकार या आयतन नहीं होता।

Similar questions