Hindi, asked by somasekhar367, 4 months ago

पठित गद्यांश

8. निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर का उचित विकल्प चुनें - (1 x 7 =7)

अब तो वो उस वन पक्षी की तरह प्रकृति में विलीन हो रहे हैं, जो जिंदगी का आखिरी गीत गाने के बाद मौत की गोद में जा बसा हो | कोई अपने जिस्म की हरारत और दिल की धड़कन देकर भी उसे लौटना चाहे तो वह पक्षी अपने सपनों के गीत दोबारा कैसे गा सकेगा | मुझे नहीं लगता, कोई इस सोये हुए पक्षी को जगाना चाहेगा | वर्षों पूर्व खुद सालिम अली ने कहा था कि लोग पक्षियों को आदमी की नज़र से देखना चाहते हैं | यह उनकी भूल है, ठीक उसी तरह, जैसे जंगलों और पहाड़ों, झरनों और आबशारों को वे प्रकृति की नज़र से नहीं, आदमी की नज़र से देखने को उत्सुक रहते हैं | भला कोई आदमी अपने कानों से पक्षियों की आवाज़ का मधुर संगीत सुनकर अपने भीतर रोमांच का सोता फूटता महसूस कर सकता है |

8. (क) सालिम अली पक्षियों को किनकी नज़रों से देखना चाहते थे ? *

1 point

प्रकृति की नज़र से

आदमी की नज़र से

जानवरों की नज़र से

पक्षियों की नज़र से

8. (ख) रोमांच का सोता फूटने का क्या आशय है ? *

1 point

उत्साहित होना

जागरूक होना

आनंद की अनुभूति होना

क्रोधित होना

8. (ग) आबशारों का क्या तात्पर्य है ? *

1 point

झरनों

पहाड़ों

नदियों

जंगलों

8. (घ) मनुष्य पक्षियों की मधुर आवाज़ सुनकर रोमांच अनुभव क्यों नहीं कर सकता ? *

1 point

मनुष्य पक्षियों की आवाज़ पसंद नहीं करता

मनुष्य पक्षियों की आवाज़ नहीं समझ सकता

मनुष्य पक्षियों की आवाज़ को अनसुनी कर देता है

मनुष्य पक्षियों से मिल जुल कर रहता है

8. (ङ) "लोग पक्षियों को आदमी की नज़र से देखना चाहते हैं " - किसने कहा ? *

1 point

जाबिर हुसैन

चौधरी चरण सिंह

सालिम अली

डी.लॉरेंस

8. (च) यहाँ 'सोए हुए पक्षी 'से लेखक का अभिप्राय है : *

1 point

नीलकंठ

मोर

सालिम अली

गौरेया

 

This is a required question

8. (छ) मधुर संगीत में 'मधुर' क्या है ? *

1 point

परिमाण वाचक विशेषण

संख्या वाचक विशेषण

गुणवाचक विशेषण

सार्वनामिक विशेषण

Answers

Answered by raguramchoudhary
1

Answer:

प्रकृति की नज़र से

आनंद की अनुभूति होना

जंगलों

मनुष्य पक्षियों से मिल जुल कर रहता है

Answered by Latasaxena
2

Answer:

ques-1) 2 part

ques-2) 3 part

ques-3) 3 part

ques-4) 2 part

ques-5) 3 part

ques-6) 4 part

ques-7) 3 part

hope you like it

please mark me Brainliest plz

Similar questions