Hindi, asked by vishakha8441, 4 months ago


३) पद्यांश की प्रथम चार पंक्तियों का भावार्थ सरल हिंदी में लिखिए।​

Attachments:

Answers

Answered by vedikavantekar
12

Answer:

भारत देश हिमालय के आँगन के समान है। प्रतिदिन उषा भारत को सूरज की कारणों का उपहार देती है, मानो हँसकर भारत - भूमी का अभिनंदन कर रही हो। ओस कि बूँदे चमकने लगती हैं और ऐसा लगता है मानो, उषा ने भारत को हीरों का हार पहना दिया हो।

सबसे पहले ज्ञान का उदय भारत में ही हुआ। अथात सबसे पहले हम जाग्रत हूए। फिर हमने पूरे विश्व में ज्ञान का प्रसार किया। इसके कारण समग्र संसार आलोकित हो गया।अज्ञानरूपी अंधकार का विनाश हुआ और संपूण सृष्टि के सभी दुख-शोक दूर हो गए।


vishakha8441: thanks
Similar questions