पद्यांश में प्रयुक्त ' उठ-उठ ' और ' बह- बह ' शब्द , कौन-से शब्द हैं ?
Answers
Answered by
0
Explanation:
पुनरुक्त शब्द का अर्थ – पुन: दोहराना है। वाक्यों में इनका प्रयोग अलंकार के रूप के कई प्रकार से किया जाता है ।
पुनरुक्ति या पुनरुक्त शब्द के भेद –
१) पूर्ण पुनरुक्त
२)अपूर्ण पुनरुक्त तथा
३)अनुकरणवाचक पुनरुक्त ।
पुनरुक्त शब्द का उदाहरण--
भीगी-भीगी , मीठी -मीठी, बार बार देखो, हज़ार बार देखो, दिल के टुकड़े-टुकड़े। हम साथ-साथ हैं में दो लोगों के परस्पर साथ की बात है।पल पल दिल के पास का अर्थ है हर पल।
पुनरुक्त शब्दों की दूसरी प्रमुख विशेषता वाक्य संरचना से संबंधित है। इन सब क्रियाविशेषणों में हम कार्य की निरंतरता का आभास पा सकते हैं।
वह पढ़ते-पढ़ते सो गई। सुपरमार्केट से बासी फल खरीद-खरीद कर। वह हमेशा खोया-खोया रहता है।
Similar questions