Hindi, asked by pk3557739, 1 month ago

पदबंध किसे कहते हैं?
इसके कितने भेद हैं?​

Answers

Answered by sanjana161891
1

Answer:

वाक्य में जब एक से अधिक पद मिलकर एक व्याकरणिक इकाई का काम करते हैं तब उस बंधी हुई इकाई को पदबंध कहते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि वाक्य का वह सार्थक अंश, जिसमें समापिका क्रिया न हो, पदबंध कहलाता है। पदबंध को वाक्यांश भी कहा जाता है। वाक्य में प्रयुक्त शब्द को पद कहते हैं।

Answered by salujaprachi08
1

परिभाषा:

वाक्य में जब एक से अधिक पद मिलकर एक व्याकरणिक इकाई का काम करते हैं तब उस बंधी हुई इकाई को पदबंध कहते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि वाक्य का वह सार्थक अंश, जिसमें समापिका क्रिया न हो, पदबंध कहलाता है। पदबंध को वाक्यांश भी कहा जाता है। 

भेद:

1 . संज्ञा पदबंध

2 . सर्वनाम पदबंध

3 . क्रिया पदबंध

4 . विशेषण पदबंध

5 . क्रिया विशेषण पदबंध

6 . संबंधबोधक पदबंध

7 . समुच्चयबोधक पदबंध

8 . विस्मयादि बोधक पदबंध

Hope you find it helpful.

Similar questions