पथभ्रष्ट समास किसके अंतर्गत आता है
Answers
➲ ‘पथभ्रष्ट’ का समास विग्रह इस प्रकार होगा...
पथभ्रष्ट ⦂ पथ से भ्रष्ट
समास भेद ⦂ तत्पुरुष समास (अपादान तत्पुरुष)
⏩ ‘तत्पुरुष समास’ में उत्तर पद यानि द्वितीय पद प्रधान होता है। प्रथम पद गौण हो जाता है और द्वितीय पद की प्रधानता होती है। समासीकरण करते समय बीच की विभक्ति का लोप हो जाता है।
‘अपादान तत्पुरुष समास’ मे अपादान कारक की विभक्ति ‘से’ के माध्यम से अलग होने के भाव का बोध होता है।
जब दो या दो से अधिक पदों को जोड़कर एक नया शब्द बनाया जाता है, तो उस नये शब्द को ‘समास’ कहते हैं। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से भिन्न सकता है, या मूल शब्दों के अर्थ को नया विस्तार मिलता है। समासीकरण द्वारा बनाये गये शब्द को उसके मूल शब्दों में पृथक कर देना ‘समास विग्रह’ कहलाता है।
समास के छः भेद होते हैं...
⑴ अव्ययीभाव समास
⑵ तत्पुरुष समास
⑶ कर्मधारण्य समास
⑷ द्विगु समास
⑸ द्वंद्व समास
⑹ बहुव्रीहि समास
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और समास संबंधित प्रश्न —▼
मकरध्वज मनोज,मनमथ,इन्दुशेखर,पदमासना,गरुडध्वज, शैलपुत्री, हियकन्या, रेवती रमण, राधारमण, जानकी बल्लभ,वाचसपति,विषधर, तिरंगा, रत्नगर्भा, वसुंधरा, वारिस, पंजाब, महावीर का समास विग्रह
https://brainly.in/question/12372812
निम्नलिखित समास को पहचानिए :
1. पद्धूलि
2. ध्यानावस्थित
https://brainly.in/question/14834339
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○