Hindi, asked by monikabanwar, 4 months ago

पथगति पेखल मो राधा, तखनुक भाव परान भए ।
पीड़ित रहल कुमुद निधि साधा ।।
उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कवि की हैं ?
(B) विद्यापति
(C) मधुकर
(A) प्रेमचंद
(D) कबीर​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है, विकल्प...

➲  (B) विद्यापति

व्याख्या:✎ ...

विद्यापति मध्यकालीन युग के एक प्रसिद्ध मैथिली भाषी कवि थे। जिन्होंने संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश और मैथिली भाषा में अनेक रचनाएं की। उनका उन्होंने पुरुष परीक्षा, भू-परिक्रमा, कीर्ति लता, कीर्ति पताका, गोरक्ष विजय, मणिमाजरा नाटिका जैसे ग्रंथों की रचना की थी। उपरोक्त पंक्तियां उनके ही एक काव्य ग्रंथ से संकलित है। विद्यापति धर्म-शास्त्र से संबंधित अनेक ग्रंथों की रचना की थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions