Pathak Ka स्त्रीलिंग क्या है
Answers
Answered by
0
पाठक का स्त्रीलिंग इस प्रकार होगा..
पाठक : पाठिका
‘पाठक’ का स्त्रीलिंग ‘पाठिका’ होगा।
व्याख्या :
पाठक का अर्थ है, पढ़ने वाला। किसी समाचार पत्र, पत्रिका या पुस्तक को पढ़ने वाले व्यक्ति को पाठक कहते हैं। पुरुष व्यक्ति के लिए पाठक शब्द और स्त्री के लिए पाठिका शब्द का प्रयोग किया जाता है।
हिंदी भाषा में दो लिंग होते हैं, स्त्रीलिंग और पुल्लिंग।
स्त्रीलिंग स्त्रीजाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति एवं वस्तुओं के लिए प्रयुक्त किये हैं, और पुल्लिंग पुल्लिंग जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति एवं वस्तुओं के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं।
Similar questions