Hindi, asked by ramprasadkumarpaswan, 3 months ago

पदमा अपनी सेना को युद्ध भूमि में क्या प्रण करने को कहती है​

Answers

Answered by bhatiamona
3

पदमा अपनी सेना को युद्ध भूमि में क्या प्रण करने को कहती है​ :

पदमा अपनी सेना को युद्ध भूमि में प्रण लेती है कि वह जननी जन्मभूमि को पराधीन होते देखने के पूर्व हम सदा के लिए अपनी आंखे बंद कर लेगी | राजकुमारी पद्मा ने अपनी सेना से कहती है तुम प्रण लो कि अपनी जन्मभूमि को पराधीन होने से पहले हम अपनी आँखे बंद कर लेंगे |

इससे पहले कि हमारा देश भूमि परतंत्र हो जाए , हम इसके लिए स्वतंत्रता को बचाने के लिए मर मिटेंगे और देश की रक्षा के लिए जी जान लगा लेंगे | हमें अपनी जन्म भूमि के लिए आखरी दम तक लड़ना होगा |

Similar questions