Hindi, asked by varunpoonia21, 4 months ago

पठन कौशल
(10)
प्रश्न 1. अपठित गदयांश पढ़कर उत्तर दें।
महान संत गुरु नानक एक
बार घूमते फिरते एक गांव में पहुंचे गांव पहुंचते ही दर्शनार्थियों की भीड़ लग गई जब उनके
भोजन का समय हुआ तो दो भक्तों उनके लिए भोजन ले आए एक बहुत ही (अमीर व्यक्ति था जो अनेक प्रकार की
मिठाइयों के साथ भोजन लाया था (जबकि दूसरा भक्त एक गरीब किसान था जिसने सूखी रोटी ही प्रेम से गुरु जी के
सामने खाने के लिए रखी गुरु नानक जी ने अमीर व्यक्ति द्वारा परोसी हई थाली को छुआ तक नहीं और उस गरीब की
सूखी रोटी खानी शुरू कर दी अमीर व्यक्ति को बहुत बुरा लगा उसने गुरु नानक जी से प्रश्न किया नानक देव कुछ देर
मौन रहे फिर उन्होंने बाएं हाथ की मुट्ठी में अमीर की रोटी और दाएं हाथ में गरीब किसान की रोटी को लेकर थोड़ा
दबाया बाएं हाथ की रोटी में से रक्त टप टप करता हुआ गिरने लगा जबकि दाएं हाथ की रोटी में से दूध की धारा
बह
निकली
गुरु नानक जी ने उस अमीर से सवाल किया अब तुम ही बताओ मैं तुम्हारी रोटी कैसे खाऊ तुम अमीर इसलिए
बने ही क्योंकि तुमने अनेक गरीबों का लहू चूसा है इस गरीब की रोटी इसके खरे पसीने की कमाई की है यह रोटी दूध
के समान पवित्र है इसलिए इसमें से दूध गिर रहा है। यही कारण है कि मैंने शरीब की रोटी को खाना चाही )
प्रश्न i). गांव में किसे देखने के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ लग गई
2.
2
प्रश्न ii). पहला भक्त कौन था और वह गुरु नानक के लिए क्या भोजन लेकर आया
प्रश्न iii). दूसरा भक्त कौन था और वह गुरु नानक के लिए क्या भोजन लेकर आया
प्रश्न iv). दोनों हाथ में रखी रोटियों को दबाने पर क्या हुआ
2
2
प्रश्न v). गुरु नानक देव ने किसकी रोटी खाई और क्यों​

Answers

Answered by Manojk69710
0

Answer:

I don't no search goggle

Explanation:

goggle best app

Similar questions