pathar parvato se kis prakar bhinn hote h.?
Answers
Answered by
0
Answer:
पर्वत एवं पठार में क्या अंतर है? उत्तर पर्वत का शिखर छोटा तथा आधार चौड़ा होता है, जबकि पठार का ऊपरी भाग मेज के समान सपाट तथा आसपास के क्षेत्रों से अधिक उठा हुआ होता है।
Explanation:
I Like it.
Answered by
1
प्रश्न :- पठार पर्वतों से किस प्रकार भिन्न होते है ?
उतर :-
पठार :-
- पठार का कोई शिखर नहीं होता है ।
- यह उठी हुई भूमि होती है जिसका उपर का भाग सपाट होता है ।
- पठार के एक या एक से अधिक किनारे होते हैं l
- इनकी ढाल खड़ी होती है l
- इन पर चढ़ने पर चोटी के बजाय विशाल, समतल और हल्की ऊंची नीची जमीने मिलती है ।
- इनकी ऊंचाई आमतौर पर पर्वतों से कम होती है l
- भारत के 2 पठार है :- दक्कन का पठार , छोटा नागपुर का पठार l
पर्वत :-
- पर्वत का शिखर होता है ।
- इनके चारों तरफ तेज ढाल होता है और ऊपर चोटियाँ होती है तथा ऊपर का भाग नुकीला होता है l
- इनकी ऊंचाई पठार की तुलना में अधिक होती है l
- भारत में स्थित 2 पर्वत है :- अरावली पर्वत श्रृंखला, विंध्याचल पहाड़ियां l
यह भी देखें :-
प्रश्न-17 बाढ़ को रोकने के कोई तीन उपाय लिखिए।
https://brainly.in/question/42394145
Similar questions