Hindi, asked by adithiiiiiii, 1 month ago

पदयांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तरों में से सही विकल्प छाँटिए

चाकर राखो जी, स्याम गिरधारी लाला म्हाने चाकर राखो जी । चाकर रहस्यूँ बाग लगास्यूँ नित उठ दरसण पास्यूँ। बिन्दरावन री कुंज गली में, गोविन्द लीला गास्यूँ।

(1) मीरा चाकर क्यों बनना चाहती हैं ?

(क) धन कमाने के लिए

(ग) पेट भरने के लिए

(ख) कृष्ण को निहारने के लिए

(घ) नए अनुभव के लिए

श्रीकृष्ण को 'गिरधारी' क्यों कहा गया है ?
(क) पर्वत को उँगली पर धारण किया था
(ख) उँगली पर चक्र धारण किया था
(ग) गायों का पालन किया था (घ) पर्वत पर विश्राम किया था

(III) मीरा प्रतिदिन कृष्ण के दर्शन करने के लिए क्या करना चाहती हैं ?
(क) उनके द्वार पर बैठना

(ग) उनकी प्रतीक्षा करना

(ख) उनकी पूजा करना

(घ) उनके लिए बाग लगाना

(iv) मीरा कृष्ण की लीला कहाँ कहाँ गाना चाहती
(क) वृंदावन के उपवनों में
(ग) वृंदावन की गलियों में

(ख) वृंदावन के महलों में
(घ) वृंदावन के मंदिरों में​

Answers

Answered by dakshmeena933
1

Answer:

  1. mujh ko hi eska answer chaie

Answered by manojchauhanma2
0

Answer:

1) भाव पक्ष-प्रस्तुत पंक्तियों में मीराबाई कृष्ण की सेविका बन कर उनकी चाकरी करना चाहती हैं क्योंकि कृष्ण की सेविका बनकर वे प्रतिदिन उनके दर्शन प्राप्त कर सकेंगी और स्मरण रूपी धन को प्राप्त कर पाएँगी तथा इस भक्ति रूपी, साम्राज्य को प्राप्त करके मीराबाई तीनों कामनाएँ बड़ी सरलता से प्राप्त कर लेंगी।

III) मीरा अपने कृष्ण का दर्शन करना चाहती हैं, उनके नाम का दिनरात स्मरण करना चाहती हैं तथा अनन्य भक्तिभाव दर्शाना चाहती है। ऐसा करने से मीरा प्रभु-दर्शन, नाम-स्मरण की जेब खर्ची और भक्ति भाव की जागीर के रूप पाकर अपनी तीनों इच्छाएँ पूरी कर लेना चाहती हैं।

iv) उत्तर: मीरा कृष्ण की लीलाओं का गुणगान वृन्दावन की कुँज गलियों में करना चाहती हैं।

Similar questions