Hindi, asked by dnyaneshwarshivale19, 5 months ago

पदयांश १)और २) का भावार्थ लिखिए​

Attachments:

Answers

Answered by anitasingh30052
5

Answer:

भावार्थ — कवि कहता है कि सुंदर चंद्रमा की चंचल किरणें जल और थल सभी स्थानों पर क्रीड़ा कर रही हैं। पृथ्वी से आकाश तक सभी जगह चंद्रमा की स्वच्छ चाँदनी पैâली हुई है, जिसे देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि धरती और आकाश में कोई धुली हुई सफेद चादर बिछी हुई हो।

चारुचंद्र की चंचल किरणें, खेल रहीं हैं जल थल में,

स्वच्छ चाँदनी बिछी हुई है अवनि और अम्बरतल में।

सुंदर चन्द्रमा की चंचल किरणें... जल और भूमि पर बिखर रही हैं...

चाँद की स्पष्ट रोशनी फैली हुई है... धरती और आकाश में...

पुलक प्रकट करती है धरती, हरित तृणों की नोकों से,

मानों झीम रहे हैं तरु भी, मन्द पवन के झोंकों से॥

धरती रोमांच का अनुभव कर रही है, हरे घास के नुकीले तिनकों से...

मानो ऐसा लगता है जैसे वृक्ष भी... धीमी गति से चल रही हवा में झूम रहे हैं...

Explanation:

hope it will help you....

pls mark brainlist....

Similar questions