Hindi, asked by Shandlishika, 1 year ago

Pathjhad ki Patiya one - ginni ka sona Summary in english

Answers

Answered by mchatterjee
38
पतझर में टूटी पत्तियां कहानी लेखक रविन्द्र केलेकर द्वारा दार्शिनिक रचनाएँ रची गई है जिसका नाम है गिन्नी का सोना |

इस कहानी में लेखक हमें शुद्ध सोना अर्थात् आदर्शवादी तरीके से रहने कि एवं और ताम्बे जैसे सख्त होने कि प्रेरणा देते हैं।

झेन की देन --

लेखक इस रचना से जापान पहुंच जाते हैं | पाठ में पता चलता है की जापानी मनोरुग्न से ग्रस्त हैं | उनकी मन की गति को धीमा करने के लिए एक झेन जो उनकी पुर्वज थे चो नो यू आयोजित करते थे | इस विधि को और इससे होने वाले परिणाम के विषय में लेखक ने अच्छे से बताया हैं |
Answered by sheeba1979k
24

इसमें दो तरह के लोगों का वर्णन किया है । शुद्ध आदर्शवादि और प्रैक्टिकल आइडियालिस्ट । शुद्ध आदर्शवादी वो होते है जो शुद्ध सोने के तरह होते है । जब उनमें व्यावहार नामक तांबा मिलाया जाता है तब वह प्रैक्टिकल आइडियालिस्ट बन जाते है । वह जिंदगी में लाभ हानि को सोचकर ही काम करते है । लेकिन गाँधी जी ने आदर्श मैं व्यवहारिकता मिलाया है । आदर्शवादी लोग सबका ख्याल रखते है मगर व्यवहारिक लोग वैसे नहीं होते है।

Similar questions