Hindi, asked by manpreetsingh70578, 1 year ago

patkatha ki mul ikai Kya hai​

Answers

Answered by bharattiwariepatrika
3

Answer: पटकथा की मूल ईकाई दृश्य होती है।

Explanation: किसी भी नाटक या फिल्म की पटकथा लिखने से पहले उसके लिए एक कथा या कहानी की आवश्यकता होती है। उस कहानी के अलग-अलग दृश्यों को एक माला में मोती की भांति पिरोकर एक पटकथा का निर्माण किया जाता है।  

Answered by jayathakur3939
0

पटकथा की मूल इकाई  है

पटकथा :-

किसी फ़िल्म या दूरदर्शन कार्यक्रम के लिए पटकथा लेखक द्वारा लिखा गया कच्चा चिट्ठा होता है। यह मूल रूप से भी लिखा जा सकता है और किसी उपन्यास या कहानी के लिए भी तैयार किया जा सकता है। इसमें संवाद और संवादों के बीच होने वाली घटनाओं व दृश्यों का विस्तृत ब्योरा होता है। इसे अंग्रेजी में स्र्कीनप्ले कहा जाता है। जब तक साहित्य कहानी के विधा में होती है तब तक पटकथा की जरूरत नहीं होती क्योंकि तब वह केवल पठनीय मात्र होती है । किंतु उसे जैसे ही पर्दे पर लाने की कोशिश की जाती है तब इस कहानी में दर्र्श्यात्मक तथ्यों को वास्तविक रूप में दिखाने के लिए पटकथा की जरूरत पडती है |

Similar questions