Hindi, asked by heenah428, 10 months ago

patkatha lekhan ke samay lekhak ko kin baton ka dhyan rakhna chahiye? ​

Answers

Answered by bhatiamona
3

पटकथा यानी स्क्रिप्ट एक कहानी होती है,,,उस कहानी पर कोई फिल्म वगैरा बनाने के लिये डायलाग वगैरा लिखकर पटकथा का रूप देना पड़ता है|

पटकथा यानी पट या स्क्रीन के लिए लिखी गई वह कथा रजत पट अर्थात् फिल्म की स्क्रीन के लिए भी हो सकती है और टेलीविजन के लिए भी। मूल बात यह है कि जिस तरह मंच पर खेलने के लिए नाटक लिखे जाते हैं, उसी तरह कैमरे से फिल्माए जाने के लिए पटकथा लिखी जाती है।

पटकथा में व्यापार के आधार पर एक दृश्य निर्मित होता है| पटकथा लिखने के लिए सिनेमा या टेलिविज़न के कार्यक्रमों के निर्माण में कई टेलीविजन का सहारा लेना पड़ता है|

पटकथा लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है:

  • पटकथा लिखते समय दृश्य को के जाने वाले स्थान का पता होना चाहिए जैसे अच्छा कमरा, पार्क  बस स्टैंड , हवाई अड्डा , रेलवे स्टेशन आदि की सुविधा का पता होना चाहिए|
  • पटकथा में संवाद बोलने वाले को निर्देशक होना चाहिए|
  • दृश्य को बांटते समय ध्यन रखना चाहिए कि हम किन आधारों पर दृश्य को बाँट रहे है|
  • दृश्य के साथ  सूचना देना बहुत जरूरी है|
  • दृश्य में होने होने कोई भी घटना के समय का संकेत देना बहुत जरूरी है|
Similar questions