Hindi, asked by prem3855, 1 year ago

Patra apne bhai ko Patra likhkar Samay niyojan ka mahatva Bataye

Answers

Answered by Anonymous
2
Hey friend..!! here's your answer
_________________________


क.ख.ग
करनाल,हरयाणा

3 अगस्त ,2018

प्रिय भाई उत्तम
अमित स्नेह

मुझे तुम्हे पत्र लिखते हुए बहूत ख़ुशी हो रही है,आशा है कि तुम भी मेरा ये पत्र पड़के खुश होंगे । हमारे घर में सब तुमको बहुत याद करते है ,आशा है कि तुम ख़ुशी से अपनी पढाई पूरी कर रहे होंगे।

ये सुनके अच्छा लगा की तुम अपनी इंजीनियरिंग की पढाई खूब मन लगाके कर रहे हो , मुझे तुमसे यही उम्मीद है कि तुम जल्दी से पढाई ख़तम करके एक अच्छा इंजीनियर बनोगे और हमारे परिवार का नाम रोशन करोगे ।मैं तुमको अपनी तरफ से बस इतना कहना चाहूंगा कि अपना सारा ध्यान परीक्षा की ओर ही केंद्रित करना ।समय को बिलकुल भी व्यर्थ मत करना क्योंकि समय हमारे जीवन के लिए बहुत कीमती होता है ।अगर हम इसकी इज़्ज़त नही करेंगे तो हम आने वाले जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते । समय इंसान को पल भर में एक बड़ा इंसान और पल भर ही जीवन को नष्ट कर सकता है । तो इसीलिए समय को इज़्ज़त देना कभी मत भूलना और हमेशा इसका अच्छा इस्तेमाल करना ।

उममीद है कि तुम्हे मेरी बातें सब समझ आ गयी होंगी , तुमको अपनी पढ़ाई करने के लिए मेरी तरफ से ढेरो शुभकामनाऐ ।

तुम्हरा भाई
कार्तिक

_________________
#Hope its help

prem3855: I need small letter
Anonymous: means....small kya...
Anonymous: hindi likhi h
prem3855: I need small letter on this topic
Anonymous: ohh
prem3855: Ok
Anonymous: bada ho gya ?
Anonymous: chhota kru ?
Similar questions