Hindi, asked by aajayvishwakarma26, 1 year ago

Patra
Class 7 bimar Mitra ko santvana Patra
Bimar Mitra ko santvana 6

Answers

Answered by justinbaijuabraham
1

Answer:विकास नगर शिमला  

हिमाचल प्रदेश  

दिनांक 2 मार्च, 2019

प्रिय रमन,

हेल्लो रमन आशा करता  हूँ तुम ठीक होंगे । मैं पत्र के माध्यम से इंटरनेट के प्रयोग से होने वाले लाभ और हानियों के बारे में बताना चाहता हूँ | माना इंटरनेट के  लाभ  भी है और हानियाँ  भी, पर ये हम पर  निर्भर करता है हम इंटरनेट को कसे इस्तेमाल करते है |

आज के समय में इंटरनेट एक  वरदान है |  आज के समय में इंटरनेट एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना कोई नहीं रह सकता है और इंटरनेट से टाइम और समय दोनों बच जाते है यदि इंटरनेट ना होता तो हम हर काम मैं पीछे होते|  यदि इंटरनेट ना होता तो हमें हर काम के लिए लाइन मैं लगाना पड़ता था, पर आज हम इंटरनेट से घर मैं रह के या किसी भी स्थान मैं रह के टिकट बुक कर सकते है जैसे फिल्म की, प्लेन की, बस की, ट्रेन की, हॉस्पिटल के बिल, बिजली के. इंटरनेट से हमें  हर विषय की जानकारी मिलती है हम कुछ भी सिख सकते है, चाहे फिर वो एजुकेशन से हो, खाना बनाने से हो |  

हानियों की बात की जाए तो इंटरनेट को हानियाँ हम लोग ही बनाते उसका गलत इस्तेमाल करके | हम पर  निर्भर करता है हम इंटरनेट को कसे इस्तेमाल करते है | तुम इंटरनेट का प्रयोग काम के लिए करना | आशा करता हूँ तुम मेरी बातों को समझोगे |  

तुम्हारा दोस्त ,  

रोहित  |

Explanation:

Similar questions