Hindi, asked by 9164244745, 1 year ago

patra how to write in hindi

Answers

Answered by madhuri6
2
पत्र चाहे औपचारिक हो या अनौपचारिक, सामान्यतः पत्र के निम्नलिखित अंग होते हैं, जैसे-

पता और दिनांक
संबोधन तथा अभिवादन शब्दावली का प्रयोग
पत्र की सामग्री
पता की समाप्ति, स्वनिर्देश और हस्ताक्षर

आइए, अब इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें-

पता और दिनांक - पत्र के बाई ओर कोने में पत्र-लेखक का पता लिखा जाता है और उसके नीचे तिथि दी जाती है।

संबोधन तथा अभिवादन - जब हम किसी को पत्र लिखना शुरू करते हैं तो उस व्यक्ति के लिए किसी न किसी संबोधन शब्द का प्रयोग किया जाता है। जैसे- पूज्य/आदरणीय/पूजनीय/श्रद्धेय/प्रिय/प्रियवर/मान्यवर

1. प्रिय - संबोधन का प्रयोग निम्नलिखित स्थितियों में किया जाता है-

अपने से छोटे के लिए
अपने बराबर वालों के लिए
घनिष्ठ व्यक्तियों के लिए

औपचारिक स्थिति में-

मान्यवर/प्रिय महोदय/महोदया
प्रिय श्री / श्रीमती / सुश्री / नाम या उपनाम
प्रिय - नाम - जी आदि।
Similar questions