Patra in Hindi Gaon Mein Mele ka varnan karte hue apni Saheli ko likhiye Patra
Answers
Answered by
1
Answer:
गांव के मेले का वर्णन करते
हुए सहेली को पत्र
प्रिय आरती
मैं ठीक हूं आशा करती हूं कि तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगी । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हारे यहां बताना चाहती हूं कि मेरे गांव में दिवाली का मेला लगने जा रहा है । जिसे देखने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं । सभी लोग खूब अच्छे से मौज मस्ती करते हैं , मेला घूमते हैं , अपने जरूरत के समाने को खरीदते हैं , दिवाली मनाते हैं । सभी लोगों को यहां का मिला बहुत ही आनंददायक और आकर्षित लगता है । इसलिए इसलिए लोग बहुत दूर-दूर से यहां घूमने आते हैं । इसलिए मैं चाहती हूं कि तुम भी इस बार की दिवाली यहीं पर बीताओ । जिसे भी तो मेरे गांव का मेला घूम सकूं और ढेर सारा इंजॉय कर सको । मैं तुम्हें अपने गांव का मेला घूमने के लिए आमंत्रित करती हूं । मुझे तुम्हारा इंतजार रहेगा । तुम जल्दी आना ।
तुम्हारी प्रिय सहेली
मनु
#AnswerWithQuality
#BAL
Similar questions