Hindi, asked by Keshav2185, 11 months ago

Patra Kshetra Mein bijali Sankat utpadan Patna ke Vishay Mein Jankari dete Hue Vidyut Vibhag ko Patra likhiye solution

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

अपने क्षेत्र में बिजली संकट के निवारण हेतु जानकारी देते हुए विद्युत विभाग को पत्र लिखें ।

सेवा में ,

श्रीमान विद्युत विभाग पदाधिकारी महोदय

गोपालगंज , लाल चौक ( पटना )

विषय : बिजली संकट के निवारण हेतु पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं गोपालगंज क्षेत्र का एक स्थानीय निवासी हूं दरअसलमैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि हमारे इलाके में बिजली की बहुत बड़ी संकट उत्पन्न हो रही है ‌ । जिसके कारण है वह बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बच्चे सही से पढ़ नहीं पा रहे हैं । हमारे घर में शाम को ही खाना बना दिया जाता है । रात को बिजली नहीं रहती , दिन में भी कभी कबार आती है । कृपया हमारे बिजली संकट को दूर करने की कोशिश करें ।

अतः आपसे निवेदन है कि इस बिजली के संकट का निवारण जल्द से जल्द करें । इसके लिए हम आपका सदा आभारी रहेंगे ।

भवदीय

रामलाल

#AnswerWithQuality

#BAL

Answered by Anonymous
1

Answer:

Explanation:

अपने क्षेत्र में बिजली संकट के निवारण हेतु जानकारी देते हुए विद्युत विभाग को पत्र लिखें ।

सेवा में ,

श्रीमान विद्युत विभाग पदाधिकारी महोदय

गोपालगंज , लाल चौक ( पटना )

विषय : बिजली संकट के निवारण हेतु पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं गोपालगंज क्षेत्र का एक स्थानीय निवासी हूं दरअसलमैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि हमारे इलाके में बिजली की बहुत बड़ी संकट उत्पन्न हो रही है ‌ । जिसके कारण है वह बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बच्चे सही से पढ़ नहीं पा रहे हैं । हमारे घर में शाम को ही खाना बना दिया जाता है । रात को बिजली नहीं रहती , दिन में भी कभी कबार आती है । कृपया हमारे बिजली संकट को दूर करने की कोशिश करें ।

अतः आपसे निवेदन है कि इस बिजली के संकट का निवारण जल्द से जल्द करें । इसके लिए हम आपका सदा आभारी रहेंगे ।

भवदीय

रामलाल

Similar questions