Patra lekhan Apne pradhanacharya Ko Ek Prathna Patra likhiye Jisme Kahin mahino se angreji ki padhai na hone ke Karan utpann kathoneo ka varnan Kiya gaya ho
Answers
कई महीनो से अंग्रेजी की पढ़ाई न होने के कारन उतपन्न समस्या के निवारण हेतु पत्र
Explanation:
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
राधिका पब्लिक विद्यालय,
नांगलोई
नई दिल्ली - 110085,
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है कि हमारी अंग्रेजी की अध्यापिका जी की अकाल मृत्यु की वजह से हमारा पाठ्यक्रम संपन्न नहीं हो पाया है। हालांकि उनकी मृत्यु को हुए अब 2 महीने हो गए हैं परंतु कोई नए शिक्षक उनकी स्थान पर नहीं आए हैं जिस वजह से हमें पढ़ाई में बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
हमारी कक्षा के सभी छात्र निर्धारित काल में पढ़ाई तो अवश्य करते हैं लेकिन उन्हें जो भी समस्याएं आती हैं उन्हें सुलझाने वाला हमारी कक्षा में कोई नहीं है। इसलिए हम आपसे सविनय निवेदन करते हैं कि कृपा कर हमारी कक्षा के लिए एक अंग्रेजी के अध्यापक की भर्ती कीजिए।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
रिया
कक्षा नौवीं
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246
कई महीनो से अंग्रेजी की पढ़ाई न होने के कारन उतपन्न समस्या के निवारण हेतु पत्र
Explanation:
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
राधिका पब्लिक विद्यालय,
नांगलोई
नई दिल्ली - 110085,
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है कि हमारी अंग्रेजी की अध्यापिका जी की अकाल मृत्यु की वजह से हमारा पाठ्यक्रम संपन्न नहीं हो पाया है। हालांकि उनकी मृत्यु को हुए अब 2 महीने हो गए हैं परंतु कोई नए शिक्षक उनकी स्थान पर नहीं आए हैं जिस वजह से हमें पढ़ाई में बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
हमारी कक्षा के सभी छात्र निर्धारित काल में पढ़ाई तो अवश्य करते हैं लेकिन उन्हें जो भी समस्याएं आती हैं उन्हें सुलझाने वाला हमारी कक्षा में कोई नहीं है। इसलिए हम आपसे सविनय निवेदन करते हैं कि कृपा कर हमारी कक्षा के लिए एक अंग्रेजी के अध्यापक की भर्ती कीजिए।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
रिया
कक्षा नौवीं
#SPJ2