Hindi, asked by abhilashsingh22, 11 months ago

Patra lekhan ashudh Jal Ki Shikayat ke liye Patra​

Answers

Answered by aabc2
88

Explanation:

सेवा में,

अध्यक्ष ,

लखनऊ नगरपालिका परिषद्

दिनांक 19-02-2017

विषय : पानी की समस्या पर नगरपालिका को पत्र

मान्यवर ,

मै आपका ध्यान लखनऊ नगरपालिका परिषद् के अंतर्गत आने वाले मौहल्ले राजाजीपुरम में व्याप्त भीषण जल संकट की और आकृष्ट करना चाहता हूँ।

महाशय , आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की पिछले सात महीनों से हमारे क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है।

प्रायः एक दिन के अंतर से जल की आपूर्ति की जा रही है। कभी-कभी तो लगातार दो दिनों तक भी नालों में पानी नहीं आता। इसके कारन मौहल्लेवासियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पद रहा है।

अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे मौहल्ले की इस समस्या के निराकरण हेतु यथासंभव कदम उठाये जाएँ , ताकि क्षेत्र के लोगों को आवश्यक जलापूर्ति की जा सके।

धन्यवाद।

राम सिंह

राजाजीपुरम , लखनऊ।

hope it helps you

Answered by KrystaCort
57

अशुद्ध जल की शिकायत हेतु पत्र

Explanation:

सेवा में,

जलाधिकारी जी,  

दिल्ली नगर पालिका परिषद

नई दिल्ली 110095

विषय: अशुद्ध जल की शिकायत हेतु पत्र

महोदय जी,  

मैं राजकुमार जो कि पूर्वी दिल्ली के जनकपुरी इलाके का निवासी हूँ, आपका ध्यान अपने मोहल्ले डी ब्लॉक जनकपुरी की ओर आकर्षित करना  चाहता हूँ। हमारे क्षेत्र में पानी कि नियमित रूप से आपूर्ति नहीं की जा रही है साथ ही जब जब आता भी है तो उसमें इतनी अशुद्धियां होती है कि यदि उसे पी लिया जाए तो हम बीमार हो जाएं।  

पहले तो पानी में थोड़ी बहुत बू आती थी लेकिन अब तो पानी एकदम काला आ रहा है जिस कारण हमें बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

आपसे सविनय निवेदन यही है कि आप हमारे मोहल्ले की इस समस्या के समाधान हेतु संभव कदम उठाए।

धन्यवाद

भवदीय

राजकुमार।

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

मनी ऑर्डर ना मिलने का शिकायत पत्र"

brainly.in/question/7968420  

Similar questions