Patra lekhan chote bhai ko khelo ka mahatva batate hue patra likhna
Answers
Explanation:
पता: ...........
दिनांक: ...........
प्रिय भाई राघव,
बहुत प्यार!
मुझे यह जानकर दुख हुआ कि इस बार तुमने परीक्षा में कम अंक प्राप्त किए हैं। तुमसे हमें इस प्रकार की उम्मीद नहीं थी। भाई जीवन में परिश्रम का बहुत महत्व होता है। परिश्रमी व्यक्ति कभी खाली नहीं बैठता। वह निरंतर प्रयास या अभ्यास करता है। इस तरह जीवन में सफलता की सीढ़ी चढ़ता जाता है। तुम एक विद्यार्थी हो तुम्हारे जीवन में तो इसका विशेष महत्व है। यदि तुम मन लगाकर पढ़ाई नहीं करोगे और अभ्यास नहीं करोगे, तो तुम अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पाओगे। भाई इस बार जो हुआ उसे भूल कर डटकर मेहनत करो। देखना अगले वर्ष तुम पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करोगे।
आशा करता हूँ तुम परिश्रम के महत्व को समझ गए होगें और अपनी परीक्षा की तैयारी में लग गए होगें। पत्र का जवाब अवश्य लिखना और निराशा त्याग कर मेहनत करके पढ़ना।
तुम्हारा भाई
विष्णु कुमार