Hindi, asked by Eduline476, 1 year ago

Patra lekhan format for board class 10

Answers

Answered by BrainlyVirat
12
Here is the answer 

पत्र लेखन के दो प्रकार हैं। पहला औचारिक और दूसरा अनौपचरिक।

१) औचारिक पत्र - इसके अंतर्गत प्रार्थना पत्र , व्यवसायिक पत्र और कार्यालयीन पत्र आते है ।

नए नियमो के अनुसार औचारिक पत्र का प्रारूप :-

दिनांक - _____।
प्रति - ______। 
विषय - ______।
संदर्भ - ______।

महोदय,
विषय विवेचन - _____।
भवदीय - ______।

नाम - ____।
पता - _____।
ई - मेल - ______।

_______________________________

२) अनौपचारिक पत्र 

इसके अंतर्गत मित्र , रिश्तेदार, परिवार के सदस्यों को लिखे जाने वाले पत्र सम्मिलित जाते है ।

१. यह पत्र स्वाभाविक बातचीत की शैली में लिखा होना चाहिए । 
२. इसमें सामान्य शिष्टाचार का पालन होना चाहिए। 
३. किसी भी प्रकार के अपशब्द बिल्कुल नहीं होने चाहिए ।

नए नियमो के अनुसार , औचारिक पत्र का प्रारूप :

दिनांक : ______।
संबोधन : ______।
अभिवादन : _____।
प्रारम्भ : _______।
विषय विवेचन : ______।

समापन : ______।
नाम : ______।
पता : _______।
ई मेल आईडी : ______|


धन्यवाद!

Bebrainly!!
Similar questions