Patra lekhan Khadya padarth Mein milawat Rokne ke liye Patra Hindi me
Answers
सेवा में,
आयुक्त महोदय,
खद्य विभाग, जयपुर,
विषयः खद्य-पदार्थो में मिलावट
मान्यवर,
मैं आपका ध्यान जयपुर शहर में खद्य-पदार्थों विशेषताः दूध और दूध से बनी चीजों में मिलावट की समस्या की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ। अब यह समस्या विकट रूप धारण करती चली जा रही है और लोंगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
इन दिनों सिंथेटिक दूध धड़ल्ले से बिक रहा है। खोवा-मावा से बनी मिठाइयाँ भी नकली-बनावटी खोए से बनाई जा रही हैं। आपका विभाग कभी भी छापे मारकर इनके सैंपल भर सकता है, पर आपके भ्रष्ट कर्मचारियों ने तो इसकी ओर से आँखे मूँद रखी हैं। हलवाइयों और खोया-विक्रेताओं को किसी भी प्रकार का भय नहीं है, मानो उन्होंने खद्य-विभाग के कर्मचारियों को अपने वश में कर रखा हो। मैं एक प्रबुद्ध नागरिक के नाते आपसे विनम्र अनुरोध करता हूँ कि इस समस्या के उचित निराकरण हेतु आप यथाशीघ्र उचित कार्यवाही करें अन्यथा एक बीमारी के रूप् में विस्फोट होगा।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
खाद्य -पदार्थो में मिलावट रोकने हेतु पत्र
Explanation:
सेवा में,
आयुक्त महोदय,
खाद्य विभाग,
नई दिल्ली
विषयः खाद्य -पदार्थो में मिलावट रोकने हेतु पत्र
महोदय जी,
मैं आपका ध्यान दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र में खाद्य-पदार्थों मुख्यतः दाल और चावलों में होने वाली मिलावट की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ। प्रारम्भ में ये समस्या केवल थोड़ी बहुत मिलावट तक सिमित थी लेकिन अब इस समस्या ने विकट रूप धारण कर लिया है जिससे लोंगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। चावल दाल में मिले छोटे प्लास्टिक के टुकड़े कंकड़ आदि रह जाने की वजह से लोगों को पाचन सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है साथ ही हमारे क्षेत्र में पथरी की बीमारी भी बढ़ गयी है।
अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप खाद्य- पदार्थो में होने वाली मिलावट को रोकने के लिए सरकारी दुकानों के साथ साथ बाकी किरयाना दुकानों पर भी छपा मारे और हमारे लिए बिना मिलावट के खाद्य पदार्थो की आपूर्ति करें।
धन्यवाद
भवदीय
दिव्या
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें समाज की किसी समस्या और उसके समाधान पर विचार किया गया हो।
brainly.in/question/5652380
मनी ऑर्डर ना मिलने का शिकायत पत्र"
brainly.in/question/7968420