Patra lekhan on Shakil Khan 10 Aashiyana Tilaknagar Latur say Apne mama Salim Pathan 3 / 37 Mera Manzil Kranti Chalk Aurangabad ko Patra likh kar unke Dobara De Gayi Suchana Ho ke anusar Padai Ja Re rakhne k sandarbh main Patra likhata hey
Answers
मामा जी को पत्र |
Explanation:
शकील खान,
10 आशियाना,
तिलक नगर,
लातूर,
सलीम पठान,
3 / 37 मेरा मंज़िल,
क्रांति चाक,
औरंगाबाद
मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि आप भी वहाँ अच्छे होंगे| यह पत्र मैं आपके द्वारा दी गयी सूचनाओं के अनुसार पढ़ाई जारी रखने के सन्दर्भ में लिख रहा हूँ| आपने पिछले पत्र में लिखा था कि आप अपनी पढ़ाई हर हालात में आगे बढ़ाना चाहते हैं जिससे मुझे भी बहुत प्रेरणा मिलती है इसलिए मैं आपको यही कहना चाहूंगा कि आप अपनी पढ़ाई जारी रखी है बाकी जितनी मदद हमसे होगी हम अवश्य आप तक पहुंचा देंगे।
नाना नानी जी को हमारा नमस्कार देना।
आपका प्रिय भांजा।
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
brainly.in/question/10720246