Hindi, asked by munhet, 1 year ago

patra lekhan on swacch bharat essay in hindi

Answers

Answered by AayushGoyal
12
हम सब महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करें''प्रधानमंत्री ने कहा, ''स्वच्छ भारत अभियान को देशभक्ति की भावना से जोड़कर देखा जाना चाहिए’’स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने और सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा करने के लिए प्रधानमंत्री ने 9 प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित कियाप्रधानमंत्री द्वारा राजपथ पर स्वच्छता की शपथ दिलाए जाने के दौरान फिल्म अभिनेता आमिर खान ने मंच साझा कियाप्रधानमंत्री ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन का किया औचक निरीक्षणप्रधानमंत्री ने वाल्‍मीकि बस्ती से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की

munhet: thankyou so much for the help
AayushGoyal: No problem brother/sister.But if u need to ask more questions.Ask to me
munhet: ok
munhet: i have a question so can u pls answer it. thnx
munhet: My name is Harsh Munhet
munhet: nice talking to u
Answered by saniarisha
9

स्वच्छ भारत अभियान  की शुरुवात नरेंद्र मोदी ने किया था.

 

ये २ अक्टूबर को आरम्भ हुआ था.

 

२ अक्टूबर को मोहन दास करमचंद गांधीजी का भी जनम दिन है.

 

ये चाहते थे की भारत सिर्फ स्वतंत्र नहीं होगी , भारत स्वच्छ भी होगा.

 

इस लिए  इस अभियान को इनके जनम दिन पर आरम्भ किया गया है.

 

हम सब का भी कर्त्तव्य बन ता है की हम सब मिलकर इस में भाग ले .

 

हमें अपने घर को स्वच्छ बनाना चाहिए.

 

हमें हमरे घर के शौचालय भी स्वच्छ रखना चाहिए.

 

बगीचे में कूड़े नहीं फेक ने चाहिए.हमारा दूसरा घर है विद्यालय  .

 

हमें इसे भी स्वच्छ रखना चाहिए.

 

अगर हम स्वच्छ नहीं रहेंगे तोह लोग हमें इज़्ज़त नहीं देंगे.

 

हमें रोज़ नहाना चाहिए ताकि हमारे देह से दुर्गन्ध न आये.

 

हमें धुले हुए कपड़े पहनने चाहिए ताकि हमें सुन्दर दिखे .

 

इससे हमारे इज़्ज़त घट के वजय और बड़ेगी.

 

हमें आज से ही अपने घर और स्कूल को स्वच्छ बनाना आरम्ब कर देना चाहिए.

 

इस तरह से हम भारत को स्वच्छ बना पाएंगे.

 

भारत स्वच्छ होगा तोह हम भी स्वस्थ रहेंगे.

 

इस अभियान का लक्ष्य है गाओं में सौचालय बनवाना और उसे स्तेमाल करवाना.

 

इस अभियान के ज़रिये लोग स्वच्छकता की महत्व जान पाएंगे.

 

यह अभियान ५ साल तक चलेगा.

Similar questions