Patra lekhan Plzzz ans. My question
Attachments:
Answers
Answered by
3
नमस्ते दोस्त |
=========
वार्ड नंबर 12 ,
रामपुर जिला ,
सतलखा गांव |
प्रिय मित्र ,
तुम्हारा पत्र मिला, सब समाचार मालूम किया | जैसे कि तुमने अपने पत्र में मुझे बताया कि तुम्हारे माता-पिता का रोड में एक्सीडेंट हो गया है और वह घायल हो गए हैं | मुझे इस बात से बहुत ही दुख हो रहा है |
मैं जानता हूं कि तुम्हें भी बहुत ही दुख पहुंचा होगा और तुमने रोया भी होगा परंतु अब क्या करा जा सकता है , होनी को कौन टाल सकता है | मैं भगवान से बस यही प्रार्थना कर रहा हूं कि तुम्हारे माता-पिता जल्द ही तुम्हारे पास वापस आ जाएं और फिर से तुम उन लोगों के साथ खुशी से जीवन बिताओ |
तुम चिंता मत करो मैं तुम्हारे साथ हूं कुछ भी अगर दिक्कत या परेशानी हो तो मुझे तुरंत ही तुम फोन करना मैं तुम्हारे पास तुरंत आ जाऊंगा |
तुम्हारा प्रिय मित्र ,
रेक्स |
Address:-
_______
नाम ---- •••••••
घर ----•••••••
जिला ---••••••
पिन ----••••••
||आशा है यह पत्र आप की सहायता करेगी..☺ ||
=========
वार्ड नंबर 12 ,
रामपुर जिला ,
सतलखा गांव |
प्रिय मित्र ,
तुम्हारा पत्र मिला, सब समाचार मालूम किया | जैसे कि तुमने अपने पत्र में मुझे बताया कि तुम्हारे माता-पिता का रोड में एक्सीडेंट हो गया है और वह घायल हो गए हैं | मुझे इस बात से बहुत ही दुख हो रहा है |
मैं जानता हूं कि तुम्हें भी बहुत ही दुख पहुंचा होगा और तुमने रोया भी होगा परंतु अब क्या करा जा सकता है , होनी को कौन टाल सकता है | मैं भगवान से बस यही प्रार्थना कर रहा हूं कि तुम्हारे माता-पिता जल्द ही तुम्हारे पास वापस आ जाएं और फिर से तुम उन लोगों के साथ खुशी से जीवन बिताओ |
तुम चिंता मत करो मैं तुम्हारे साथ हूं कुछ भी अगर दिक्कत या परेशानी हो तो मुझे तुरंत ही तुम फोन करना मैं तुम्हारे पास तुरंत आ जाऊंगा |
तुम्हारा प्रिय मित्र ,
रेक्स |
Address:-
_______
नाम ---- •••••••
घर ----•••••••
जिला ---••••••
पिन ----••••••
||आशा है यह पत्र आप की सहायता करेगी..☺ ||
jerri:
bhai zila bhi likhna hota h :)
Answered by
3
नमस्कार मित्र
आपका उत्तर निम्नलिखित है।
◆मित्र को पत्र
26, लोधी रोड
नई दिल्ली
दिनांक :- 18 जनवरी 2018
45, सांता क्रूज़
मुंबई
प्रिय मित्र रमेश
मुझे तुम्हारा पत्र मिला जिसमे तुमने बताया था कि तुम्हारे माता पिता के साथ एक सड़क दुर्घटना हुई है। और मुझे ये जानकर काफी अफसोस हुआ की उस मुश्किल वक़्त में मैं तुम्हारे साथ नही था।
मुझे पता है ये बड़ी दुख की घडी है और मैं तुम्हारे दुखों का अंदाज़ा भी नही लगा सकता, लेकिन जो हो गया अब उसे बदला नही जा सकता है, मुझे ये भी पता है कि इस वक़्त तुम्हारे लिये खुद को संभालना काफी कठिन होगा लेकिन तुम हिम्मत मत हारना और उनकी अच्छे से देखभाल करना ।
मुझे तुम पर पूरा भरोसा है कि तुम इस मुसीबत का डट कर सामना करोगे।
और मुझे ये जानकर बड़ी खुशी हुई की उन्हें ज्यादा नुकसान नही हुआ और जैसा कि तुमने बताया वो काफी तेजी से ठीक हो रहे हैं। भगवान की कृपा से सव ठीक होगा । तुम अपना एवं अपने माता पिता का ध्यान रखना मैं जल्द ही तुमसे मिलने आऊंगा।
तुम्हारा प्रिय मित्र
जेरी
आशा है आपकी सहायता हुई हो
jerri
आपका उत्तर निम्नलिखित है।
◆मित्र को पत्र
26, लोधी रोड
नई दिल्ली
दिनांक :- 18 जनवरी 2018
45, सांता क्रूज़
मुंबई
प्रिय मित्र रमेश
मुझे तुम्हारा पत्र मिला जिसमे तुमने बताया था कि तुम्हारे माता पिता के साथ एक सड़क दुर्घटना हुई है। और मुझे ये जानकर काफी अफसोस हुआ की उस मुश्किल वक़्त में मैं तुम्हारे साथ नही था।
मुझे पता है ये बड़ी दुख की घडी है और मैं तुम्हारे दुखों का अंदाज़ा भी नही लगा सकता, लेकिन जो हो गया अब उसे बदला नही जा सकता है, मुझे ये भी पता है कि इस वक़्त तुम्हारे लिये खुद को संभालना काफी कठिन होगा लेकिन तुम हिम्मत मत हारना और उनकी अच्छे से देखभाल करना ।
मुझे तुम पर पूरा भरोसा है कि तुम इस मुसीबत का डट कर सामना करोगे।
और मुझे ये जानकर बड़ी खुशी हुई की उन्हें ज्यादा नुकसान नही हुआ और जैसा कि तुमने बताया वो काफी तेजी से ठीक हो रहे हैं। भगवान की कृपा से सव ठीक होगा । तुम अपना एवं अपने माता पिता का ध्यान रखना मैं जल्द ही तुमसे मिलने आऊंगा।
तुम्हारा प्रिय मित्र
जेरी
आशा है आपकी सहायता हुई हो
jerri
Similar questions