Patra lekhan- Videsh se lautne wale Mitra ki videshi vastu laane ke liye mana karte hue Patra likhiye.
Answers
Explanation:
मित्र मैंने सुना कि तुम कई दिनों बाद वापस अपने भारत देश लौटा रहे हो तो मैं तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि जो कई चीजें तुम विदेश से लाओगे कई तोहफे जो तुम मुझे तो देश से लाओगे वह इस बार मत लाना क्योंकि अगर हम विदेश से चीजें खरीदते रहे तो हमारी देश की चीजें कौन खरीदेगा हम कहीं अलग अलग देशों के उदाहरण ले सकते हैं जैसे कि चीन अमेरिका यह अपने देश के ही चीजों का समर्थन करते हैं और इनकी बिक्री पूरी दुनिया में बिखेर भी देते हैं परंतु किसी दूसरे देश की चीजें खरीदने से मना करते हैं इसी तरह अगर हम भी विदेशी चीजों को मना करके अपने देश की थोड़ी सी भी सहायता करते हैं तो वह एक बहुत बड़ी बात होगी और हमारे देश की प्रगति की ओर हमारा बड़ा हुआ एक छोटा सा कदम होगा इसलिए मैं चाहता हूं कि तुम आते वक्त अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के लिए विदेशी चीजों की जगह अपने ही देश में आकर अपने ही देश की चीजें उन्हें तोहफे में भेज दो
Answer:
okk
Explanation: