Hindi, asked by poorva1179, 11 months ago

Patra likhiye Mitra ko uski behan ke Vivah par Badhai Patra likhiye​

Answers

Answered by rupali1940
7

hii dear

here is your answer

============================

(5) अपने मित्र को उसकी बहन के विवाह पर बधाई देते हुए पत्र लिखिए

12/4, जनकपुरी,

दिल्ली।

दिनांक 18 मार्च, 20XX

प्रिय मित्र ........

सदा खुश रहो।

मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि दीदी मीनाक्षी का विवाह 16 मार्च को था। हालाँकि दीदी के विवाह का निमन्त्रण पत्र मुझे समय पर मिल गया था। मैंने आने का कार्यक्रम भी बनाया था, किन्तु अचानक आई व्यस्तता के कारण आ न सका। इसका मुझे खेद हैं। मैं इस हेतु क्षमा चाहता हूँ।

ईश्वर हमारी बहन के वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि की वर्षा करे। उनका भावी जीवन खुशियों से भरा रहे, यही मेरी हार्दिक इच्छा हैं।

दीदी के विवाह पर तुम्हें मेरी तरफ से बधाई। माता-पिता को मेरी ओर से सादर चरण-स्पर्श। शान्तनु को मेरा प्यार।

मेरी तरफ से पुनः बधाई स्वीकार करो। 

तुम्हारा मित्र,

...............

============================

follow me

mark as a brainlist

good night

bye

Similar questions