Patra likho Apne mummy papa ko Kushal Mangal ka
Answers
Answer:
आपका पता
दिनांक -
पूजनीय पिताजी aur Mata ji,
सादर प्रणाम!
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ। तथा आशा करता हूँ कि आप सभी वहाँ कुशलपूर्वक होंगे। हर साल की तरह इस साल भी मेरे स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया। इसकी तैयारी महीना भर पूर्व ही शुरू हो चुकी थी। तीन दिन के इस उत्सव में मैंने भी सहभाग लिया था। और व्यस्त होने के कारण मैं आपको पत्र नहीं लिख सका। स्कूल की तरफ से आपको भी निमंत्रण पत्र भेजा गया था। परंतु मुझे माँ से पता चला कि दफ्तर में अधिक कार्य होने के कारण आप नहीं आ सके। कोई बात नहीं।
आपको और माँ को यह जानकर अत्यधिक आनंद होगा कि आपके बेटे को इस वर्ष कक्षा में सर्वप्रथम आने का पुरस्कार मिला है। इसके अलावा मुझे दौड़ स्पर्धा में द्वितीय तथा नाटक में हिस्सा लेने के लिए भी पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह सब आपकी और माँ की आशीर्वाद का फल है। यह पुरस्कार मेरे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की थी और आगे भी करता रहूँगा। प्रधानाचार्य महोदय और मेरे सभी शिक्षकों ने मेरी खूब प्रशंसा की।
अच्छा अब पत्र समाप्त करता हूँ। खत मिलते ही पत्र भेजना। मैं राह देखूँगा।
aapka प्यारा पुत्र
(आपका नाम)