Hindi, asked by shineyu3066, 5 hours ago

Patra Mahatma
Gandhi ki pai

Answers

Answered by g2721548
0

महात्मा गांधी पर पत्र

महात्मा गांधी जी ने देश को अंग्रेजो से आजाद करवाया है , उन्होंने इंग्लैंड में वकालत की पढ़ाई की थी , वह जब वापस हिंदुस्तान आए तब उन्होंने अपने देश का माहोल बदला हुआ देखा / कुछ दिनों तक उन्होंने भी गुलामी की क्योंकि बिना गुलामी करे इधर कुछ भी नही मिलता था , और तो और खाना, पानी आदि , और हर चीज पर ब्याज लगता था और सामान बहुत महंगा हो गया था / फिर उन्होंने संघर्ष किया अंग्रेजो के खिलाफ और उनको धमकी दे दी , उन्होंने संघर्ष के लिए एकता का रास्ता अपनाया और अंग्रेजो को देश से निकाल दिया / उसके बाद महात्मा गांधी की बहुत प्रशंसा हुई , लेकिन 30 जनवरी 1948 को वो गोली लगने की वजह से मर गए , और आज भी उनके जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और 2अक्टूबर को हर साल मनाया जाता है ।

If you like my answer so mark me as brainliest

Similar questions