Hindi, asked by kanharai260, 11 months ago

Patra to mom for function in school in hindi

Answers

Answered by dsaluja1981
1

Explanation:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

24 मार्च 2000

परमादरणीय माताजी

सादर चरण वंदना

मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आप सभी कुशल होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं माता जी आप के शुभ आशीर्वाद से इस बार मुझे विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कार वितरण शिक्षा मंत्री महोदय के हाथों से संपन्न होगा मेरे लिए यह एक विशेष अवसर है मैं चाहता हूं कि आप मेरे इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो और मैं आपके सामने पुरस्कार ग्रहण करूँ. आपके द्वारा दिए गए संस्कारों में ही मुझे इस पुरस्कार के योग्य बनाया है पुरस्कार लेकर मैं गर्व से अपनी माता के चरण छूना चाहता हूं. मेरी पहली गुरु आप ही है, मेरी उपलब्धियों में बार-बार आपका नाम लिए जाने से मेरे अध्यापक भी आप से मिलना चाहते हैं.

मैं आशा करता हूं कि आप अवश्य ही यहां समय से पहले पहुँच जायेगी. मुझे आने की पूर्व सूचना दीजिएगा ताकि मैं स्टेशन पर आपको लेने आ सकूं. बड़े भाई साहब और भाभी जी को मेरा प्रणाम कहियेगा.

आपके आगमन की प्रतीक्षा में

आपका स्नेहाभिलाषी

सुमित

Similar questions