Hindi, asked by Prakruti6628269, 8 months ago

Patrika Mein Rachna prakashit hone per Mitra Badhai dete Hue Patra likhe​

Answers

Answered by bhatiamona
14

पत्रिका में रचना प्रकाशित होने पर मित्र बधाई देते हुए पत्र लिखे :

विकास नगर शिमला ,

हिमाचल प्रदेश ,

दिनांक 2 मार्च, 2021 ,  

प्रिय विराट ,

                हेल्लो विराट आशा करता  हूँ तुम ठीक होगे । सबसे पहले तो मैं तुम्हें पत्रिका में रचना प्रकाशित होने पर उसके लिए बधाई देना चाहता हूँ। यह सुनकर हम सब को बहुत प्रसन्नता हुई कि तुमने आज अपनी जगह पत्रिका में बना ली है | यह सब के लिए बहुत गर्व की बात है |  मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई।  तुमने अपनी मेहनत और हिम्मत से अपने आप को साबित कर दिया। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार आगे भी सफलता प्राप्त करोगे  और अपना ख्याल रखना ।

जल्दी मिलते है |

तुम्हारा दोस्त,    

राकेश शर्मा |

Answered by bansalrajani230
0

Answer:

nogghhhhhhggbbhjjjjjj

Similar questions