Hindi, asked by prithviramesh88, 3 months ago

patshala mai manye gaye shikshak din samroh varnan karte hua aapne pitaji ko patra likhe ye

Answers

Answered by pk602826
0

Answer:

Explanation:

ललितपुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में लखनऊ के आंदोलन को पुरजोर समर्थन देने का निर्णय लिया गया। इस क्रम में सात अप्रैल को घंटाघर प्रांगण में क्रमिक अनशन किया जाएगा। इसके अलावा लखनऊ में चल रहे अनशन में जत्था भेजने की योजना बनाई गई।

वक्ताओं ने कहा कि टीईटी परीक्षार्थियों ने बड़ी मेहनत से परीक्षा उत्तीर्ण की, इसके बाद भी उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है। इन हालातों में टीईटी अभ्यर्थियों को आंदोलन करने को विवश होना पड़ा। लखनऊ में अनेक छात्र आमरण अनशन पर डटे हैं। वहीं, सात अप्रैल को घंटाघर प्रांगण में क्रमिक अनशन करने का निर्णय लिया गया। राजेंद्र राठौर ने बताया कि लखनऊ में चल रहे अनशन को समर्थन देने के लिए एक जत्था ललितपुर से रवाना होगा। बैठक में नीलेश पुरोहित, दीपक गुप्ता, अनुपम गुप्ता, प्रदीप सैनी, अजय रैकवार, नीरज रैकवार, मनोज दुबे, धर्मेंद्र, राहुल तिवारी, दिलीप सेन, रामचरन कुशवाहा, अंसार खान, महेश बबेले आदि उपस्थित रहे।

महावीर स्वामी शोभायात्रा।

Similar questions